बेरूत/ तेल अवीव , २४ नवंबर। लेबनानी सेना के मुताबिक रविवार को लेबनानी सेना केंद्र पर इजरायली हमले में एक सैनिक की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। इस बीच हिजबुल्लाह समूह ने उत्तरी और मध्य इज़राइल में लगभग 160 रॉकेट और अन्य प्रोजेक्टाइल दागे, जिसमें कम से कम पांच लोग घायल हो गए।