महराजगंज (रायबरेली)। सदर तहसील में अधिवक्ता व नायब तहसीलदार के बीच हुए विवाद का डीएम द्वारा संज्ञान न लेने व कार्यवाही न करने से नाराज अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर हड़ताल शुरू कर दी है। रायबरेली के अधिवक्ताओं के समर्थन में महराजगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने भी हड़ताल का समर्थन करते हुए तहसील परिसर में नारेबाजी की व नायब तहसीलदार के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। बताते चलें कि बीते 29 जून को अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार शुक्ला और नायब तहसीलदार डॉ. बृजेश कुमार के बीच मारपीट की नौबत आ गई। मामले में डीएम माला श्रीवास्तव द्वारा नायब तहसीलदार पर कार्यवाही न करने व अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल से न मिलने व वार्ता करने से इंकार करने पर अधिवक्ताओं का आक्रोश सातवें आसमान पर है। अधिवक्ताओं ने हड़ताल शुरू कर नायब तहसीलदार पर एफआईआर दर्ज करने व उसका स्थानान्तरण करने की मांग की, तो वहीं महराजगंज तहसील के वकीलों ने भी बुधवार को हड़ताल करते हुए तहसील परिसर में घूम-घूमकर नारेबाजी की और नायब तहसीलदार बृजेश कुमार के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर अधिवक्ता छोटेलाल, विद्यासागर अवस्थी, नागेन्द्र सिंह, दीपू अवस्थी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अजय श्रीवास्तव, सुशील पांडेय, भूपेश मिश्रा, प्रदीप श्रीवास्तव, यजुवेन्द्र मिश्रा, अतुल सिंह, बृजेन्द्र सिंह सहित दर्जनों वकील उपस्थित रहे।