वाशिंगटन, 17 नवंबर। मिल रही ख़बरों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस की सीमा के भीतर सीमित हमलों के लिए अनुमति दें दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि उत्तर कोरिया के रूस में हज़ारों सैनिकों की तैनाती के जवाब में बाइडेन ने अमेरिकी नीति में उलटफेर करते हुए कीव को आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम या ATACMS का उपयोग करने की अनुमति दी है। जहाँ कुछ विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यह उत्तर कोरिया और रूस के सहयोग को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया कदम हो सकता है। बाइडेन प्रशसन अब ऑफिस में केवल दो महीने बचे हैं। नवनिवार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प यह कह चुके हैं कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्ति का प्रयास करेंगे। ऐसे में बाइडेन के इस कदम के क्या असर होंगे यह कह पाना मुश्किल है।