कोलंबो, १४ सितंबर, गुरुवार। श्रीलंका में गुरुवार को संसदीय चुनाव के लिए मतदान हुआ। ये चुनाव देश के नये राष्ट्रपति के चयन का मार्ग खोलेंगे। दरअसल २१ सितंबर को हुए चुनावों में अनुरा कुमारा दिसानायके को जीत हासिल हुई थी लेकिन वह 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने में विफल रहे थे।
दिसानायके ने शपथ लेने के बाद ही संसद भंग कर नवंबर में मध्यावधि चुनाव के आदेश दे दिए थे। दिसानायके ने भ्रष्टाचार विरोधी कार्यक्रम को लागू करने के लिए एक मजबूत संसद की बात कही है। उनकी पार्टी ‘नेशनल पीपुल्स पावर’ (एनपीपी) को २२५ में से कम से कम ११३ सीटों पर जीत हासिल करनी है ।