बेरूत, 12 नवंबर। इजराइली सेना ने मंगलवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर हवाई हमले किए। रक्षा मंत्री द्वारा इजराइली लक्ष्यों की पूर्ति तक संघर्ष विराम न करने के संकल्प के बाद हिजबुल्लाह-नियंत्रित क्षेत्र पर यह अब तक का दिन में सबसे भारी रहा। सुबह से ही बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में लगभग एक दर्जन हवाई हमले हुए, जिससे वहां धुंआ छा गया। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई इजराइली सेना की चेतावनी में निवासियों को बताया गया कि वे हिजबुल्लाह ठिकानों के पास हैं।