गुरुवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विधायकों के बीच हाथापाई हो गयी। दरअसल बारामुला के सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख विधान सभा में अनुच्छेद 370 की वापसी का एक पोस्टर लेकर खड़े थे, जिसका विरोध भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने किया। भाजपा विधायकों ने शेख से पोस्टर छीन कर फाड़ डाला। दोनों पक्षों के बीच बहस इतनी बढ़ गयी कि विधानसभा के भीतर ही हाथापाई की नौबत आ गयी। इसके बाद स्पीकर अब्दुल रहीम रैदर ने विधानसभा स्थगित कर दी।
बताते चलें कि अनुच्छेद 370 जम्मू और कश्मीर के भारतीय गणराज्य में विशेष दर्जे से सम्बंधित था, जिसे सन 2019 में समाप्त कर दिया गया है।