रायबरेली में राजघाट पर छठ पूजा की धूम मची हुई है। पहले की तुलना में इस साल श्रद्धालुओं की बम्पर भीड़ देखने को मिल रही है। तट की सफाई की गयी है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। पुरुष, महिलाएं, बच्चे तैयार होकर पहुँच रहे हैं। कुछ साल पहले तक छठ रायबरेली वासियों के लिए कहीं दूर का एक त्योहार होता था, लेकिन समय के साथ इसे भी आत्मसात कर लिया गया है।