वसूली व भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगाकर ब्लाक में किया प्रदर्शन
महराजगंज (रायबरेली)। तहसील क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सेवकों ने डीएम, सीडीओ, उपायुक्त मनरेगा सहित खंड विकास अधिकारी अमावां को शिकायती पत्र देते हुए सहायक लेखाकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं। रोजगार सेवकों ने होम ब्लाक में तैनात सहायक लेखाकार पर बिना वजह परेशान करने व भ्रष्टाचार तथा अभद्रता का भी आरोप लगाया है। बताते चलें कि अमावां ब्लाक में तैनात सहायक लेखाकार अमरेन्द्र कुमार जो कि ग्राम पंचायत डिडौली के निवासी हैं। स्थानीय होने के कारण अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने, भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे रहने व रोजगार सेवकों सहित अन्य मातहतों को परेशान करने का कार्य करते हैं। यही नहीं प्राइवेट कर्मचारी के रूप में एक युवती को नियुक्त कर रखा है। जिसका किसी भी योजना से कोई लेना देना नहीं है। स्थानीय होने के चलते इनका कार्यालय आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। प्राइवेट तौर पर तैनात युवती के माध्यम से ही फाइल लेते हैं जो कि अवैध रूप से वूसली करती है, सुविधा शुल्क न देने वालों के साथ अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं। रोजगार सेवकों से उनकी योग्यता पूंछकर उनका मजाक उड़ाते है तथा पंचायत को ब्लैक लिस्टेड कर विकास खंड में न घुसने की चेतावनी देते हैं। रोजगार सेवकों ने सहायक लेखाकार की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। नाम न छापने की शर्त पर दर्जनों ग्राम प्रधानों व ब्लाक कर्मियों ने भी सहायक लेखाकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि साहब दोपहर बाद आते हैं और देर रात तक कार्यालय में महफिले सजाते हैं। यही नहीं कई फर्मों के ठेकेदार भी रात में कार्यालय में बैठकर अपनी सेटिंग-गेटिग करते देखे गये हैं। जिसके बाद सहायक लेखाकार प्रधानों पर उनकी चहेती फर्मों से ही सामग्री लेने का दबाव बनाते हैं।