बांग्लादेशी पत्रकारों के हवाले से मिले पत्र के मुताबिक बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया ने पुनर्निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई सन्देश भेजा है। जिसमें वह लिखते हैं कि वह स्वयं सन 2016 से ट्रम्प के सीक्रेट एडमाईरर (वे लोग जो किसी को पसंद तो करते हैं, लेकिन सीधे नहीं कहते!) रहे हैं। मजे की बात यह है कि ट्रम्प ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कुछ दिनों पहले ही बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले पर कड़ा रुख अख्तियार किया था। जानकारों का कहना है कि यदि यूनुस बांग्लादेश की सरकार जाने के बाद वहाँ चुनाव नहीं करवा रहे हैं और न ही बढ़ती कट्टरता और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को रोकने के लिए कुछ कर रहे हैं तो इस बधाई सन्देश का मतलब सिर्फ चापलूसी ही है।