अमेरिका में सत्ता-परिवर्तन के समाचारों के बाद रूस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प की जीत से “संबंधों को फिर से स्थापित करने” के नए अवसर खुल गए हैं।” इस बीच क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ट्रंप को बधाई देने की कोई योजना नहीं है। रूस ने आगे यह भी कहा कि जनवरी में ट्रम्प का कार्यकाल शुरू होने पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। बताते चलें कि रूस-अमेरिका सम्बन्धों में पिछले कुछ सालों में काफी गिरावट आयी है। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अमेरिका और रूस के संबंधों पर काफी बुरा असर पड़ा है। कुछ विश्लेषक ट्रम्प के आने से रूस-अमेरिका संबंधों में सुधार की उम्मीद जता रहे हैं। जबकि अन्य का कहना है कि बिडेन और ट्रम्प काल की विदेश नीतियों में बहुत ज्यादा अन्तर नहीं पड़ेगा।
सूत्रों के मुताबिक ट्रम्प रूस के ऊपर से आर्थिक प्रतिबन्ध हटा भी सकते हैं। यूरोप के कुछ पत्रकारों ने भी यह बात रखी है। अगर ऐसा होता है तो यूक्रेन का अमरीकी समर्थन हल्का पड़ जाएगा और युद्ध की जगह वार्तालाप ही विकल्प बचेगा, जिसकी कोशिश भारत भी कर रहा है।