कल दिशा की बैठक और उसके बाद सड़कों के पुनर्निर्माण और जीर्णोद्धार पर काफी चर्चा हुईं। इस क्रम में शहर की कुछ सड़कों की ओर ध्यान दिलाना आवश्यक है। अस्पताल चौराहे से चंदापुर को जोड़ने वाली सड़क कई जगह टूटी हुई है। रामकृपाल चौराहे और बेलीगंज की सड़क रिपेयरिंग मांगती है। इसी तरह जेपीएस स्कूल के पीछे की सड़क के निर्माण की मांग की गयी । मधुबन क्रॉसिंग के आसपास सड़कों की हालत खराब है। सत्यनगर में कई जगहों पर सड़कों के समतल न होने से जलभराव की समस्या हो जाती है। डिडौली में अंदर के कई रास्तों में अभी समतल सड़कें नहीं हैं। पुलिस लाइन चौराहे से विकास नगर की ओर निकलने वाली सड़कों के पुनर्निर्माण की जरूरत है। चक शहाबुद्दीनपुर के कुछ हिस्सों को भी ठीक सड़क की जरूरत है।