अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हारिस के बीच के मुकाबले को वहाँ की जनता एक निर्णय तक पहुँचाने में लगी हुई है। अभी तक जो समाचार मिले हैं उनके मुताबिक ट्रम्प और हारिस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। एबॉर्शन, अर्थव्यवस्था और विदेश नीति पर दोनों नेताओं ने अपने विचार बहुत ही स्पष्टता से रखे हैं। जानकारों के मुताबिक ये मुद्दे ही अमेरिका के अगले राष्ट्रपति को पदासीन करेंगे। दुनियाभर के पत्रकार और विश्लेषक इस चुनाव पर अपनी नज़र बनाये हुए हैं क्योंकि विदेश नीति के मुद्दे पर अमेरिका से बाहर के कई देशों में ट्रम्प की रणनीति को बेहतर कहा जा रहा है, वहीँ हारिस का सेंटर-लेफ्ट एप्रोच स्थानीय जनता के मुद्दों को समझने वाला बताया जा रहा है। हालाँकि यहाँ यह जोड़ना भी जरुरी है कि ट्रम्प की विदेश नीति वर्तमान अमेरिकी विदेश नीति का एक हल्का रूप ही हो सकती है, ऐसा भी कुछ विश्लेषकों ने कहा है। वहीँ ट्रम्प के टैक्स को लेकर बयान उनकी अर्थव्यवस्था की प्राथमिकताओं को स्पष्ट दर्शाते हैं।