रायबरेली, 5 नवंबर। आज रायबरेली के सांसद राहुल गाँधी ने शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे स्थित नवनिर्मित शहीद चौक का उद्घाटन किया। साथ में प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और नगरपालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर भी उपस्थित रहे। डिग्री कॉलेज चौराहा शहर का एक मुख्य चौराहा है। इससे होकर एक रास्ता नेहरू नगर, एक सिविल लाइन, एक इंदिरा नगर, एक कैनाल रोड होते हुए कानपुर रोड, और एक हाथीपार्क, अस्पताल चौराहे से सुपरमार्केट और बस स्टॉप की तरफ जाता है। शहीद चौक का निर्माण निश्चय ही प्रशंसनीय है, इसके रखरखाव का भी पूरा ध्यान देना होगा। लेकिन वहीं बगल से डिग्री कॉलेज के सामने से निकलती सड़क की हालत खराब है। भीरा पासी जिला पंचायत द्वार के आगे तक का रास्ता दोनों तरफ क्षतिग्रस्त है। बात-मुलाकात, फीता कटिंग के बीच इस पर ध्यानाकर्षण कराना जरूरी है।