वैसे तो शहर में कई जगहों के रास्ते हाँफ रहे हैं, लेकिन नयापुरवा , आयुर्वेदिक अस्पताल के रास्ते मधुबन जाने वाली सड़क कई जगह टूटी-फूटी और उबड़-खाबड़ है। यह सड़क सीवरलाइन के पुनर्निर्माण के समय खोदी गयी थी और वैसी ही छोड़ दी गयी है। इसी तरह जेल रोड पर स्थित मोदी स्कुल के सामने से गुजरने वाली सड़क का हाल बेहाल है।