ब्रॉम्पटन, कनाडा। ब्रॉम्पटन, ओंटारियो में एक हिन्दू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा किये गए हमले की सोमवार शाम प्रधानमंत्री मोदी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। यह हमला तब हुआ जब पिछले सप्ताह वहाँ भारतीय उच्चायोग के अधिकारी बैठक कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे एक कायरतापूर्ण कार्यवाही बताते हुए भारतीय राजनयिकों को परेशान की जाने वाली एक घटना बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखी गयी अपनी पोस्ट में मोदी ने कहा कि ऐसे कृत्य भारत को किसी तरह कमजोर नहीं कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा में रह रहे सिख समुदाय का एक छोटा हिस्सा खालिस्तान समर्थक है और इस तरह की घटनाओं में लिप्त रहता है। पिछले कुछ समय के खालिस्तान के मुद्दे पर जस्टिन ट्रुडो के बयान के बाद भारत-कनाडा संबंधों में तनाव चल रहा है।