नूर मार्केट से गौरा कोठी, मिलन सिनेमा होते हुए कैपरगंज को जोड़ने वाली सड़क का जीर्णोद्धार मनोज पांडेय ने जून 2005 में करवाया था। तब से लेकर अब तक यह सड़क दोबारा न बनवायी गयी और न ही इसकी मरम्मत करायी गयी। नतीजतन सड़क बदहाल है, और आने-जाने वालों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों से जिम्मेदारों से इस सड़क के पुनर्निर्माण की माँग की है।