रतापुर चौराहे को कहारों के अड्डे से जोड़ने वाली सड़क गल्लामंडी और जहानाबाद चौकी होकर गुजरती है। यह रास्ता चौबीस घंटे चलता रहता है। कुछ समय पहले इसके कुछ हिस्सों की मरम्मत हुई थी, लेकिन वापस सड़क की स्थिति दयनीय हो चुकी है। स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने बताया कि बहुत संभाल कर दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाने पड़ते हैं।