31 अक्टूबर के अपने ट्वीट में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में हिंदू, क्रिस्चियन और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की। बिडेन और हारिस के रवैये पर टिप्पणी करते हुए ट्रम्प ने इसे डेमोक्रेटिक पार्टी की गलत नीति बताया। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका में अपने राजनीतिक प्लान पर भी लिखा। ट्रम्प ने बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार दीपावली की भी सभी को बधाईयाँ दीं।