प्योंगयेंग, ३१ अक्टूबर। उत्तर कोरिया ने अब तक के सबसे लंबे बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण में ICBM के प्रक्षेपण की पुष्टि की है। उत्तर कोरिया के अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण ने अपनी मिसाइलों में से एक के लिए सबसे लंबे समय तक उड़ान भरने का रिकॉर्ड बनाया।
उत्तर कोरिया की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) द्वारा जारी की गई तस्वीर में 18 फरवरी, 2023 को प्योंगयांग, उत्तर कोरिया के प्योंगयांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक ह्वासोंग-15 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) को लॉन्च किया गया।
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन गुरुवार को मिसाइल परीक्षण लॉन के समय मौजूद थे। केसीएनए के अनुसार किम ने कहा कि, “यह परीक्षण एक उचित सैन्य कार्रवाई है, जिसका उद्देश्य उन प्रतिद्वंद्वियों को सूचित करना है, जिन्होंने जानबूझकर क्षेत्रीय स्थिति को बढ़ाया है और हाल ही में हमारे गणराज्य की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया है।”