वेलेंसिया, स्पेन। स्पेन के दक्षिण-पूर्वी इलाके में आयी बाढ़ के कारण कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई है।
वेलेंसिया के पास चिवा शहर में सिर्फ़ आठ घंटों में एक साल से ज़्यादा की बारिश हुई। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की सही संख्या का अनुमान लगाना फ़िलहाल असंभव है।
सोशल मीडिया पर उपलब्ध फुटेज में वहाँ की तबाही दिखाई पड़ रही है। कई पुल गिर गए हैं और कारें तैरती हुई जा रहीं हैं। एक वीडियो में लोग जान बचाने के लिए पेड़ों से चिपके हुए दिखाई दे रहे हैं।