रायबरेली, 29 अक्टूबर। धनतेरस के दिन जहाँ पुरे शहर के बाज़ारों में सब कुछ उपलब्ध है, वहीँ जिला जेल प्रशासन द्वारा बदनियों कि बनायीं मूर्तियों और दियों ने भी जनता को आकर्षित किया है। रायबरेली जिला कारागार के गेट के पास बनी इस दुकान में आप गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा, गुल्लक, मिट्टी के बर्तन जैसे बहुत कुछ सामान खरीद सकते हैं। इसकी बाकायदा रशीद मिलती है और आय का एक हिस्सा बंदियों के खातों में भेज दिया जाता है।