धनतेरस के दिन शहर के जीआईसी मैदान में पटाखों की दुकानें सजने लगी हैं। हर तरह के ट्रेडिशनल आइटम्स- फुलझड़ी, अनार, चकरघिन्नी, आदि के साथ ही नए पटाखे भी आये हैं। शहर के निवासी धीरे-धीरे खरीददारी करते हुए अब जीआईसी मैदान की तरफ पहुंचना शुरू कर चुके हैं। हर दुकान में फायर एक्सटीन्गुइशर रखा हुआ है, सामने पानी से भरे ड्रम हैं और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मुश्तैद है। केपी, पप्पू, अनुराग, धर्मेंद्र आदि व्यापारी उत्साहित भाव से कह रहे हैं कि यहाँ सबके लिए हर तरह के पटाखे मौजूद हैं।
पटाखे खरीदिये, लेकिन उनके प्रयोग में सावधानी बरतिए।