लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के सराय कुर्मी गांव निवासी कुंवर सिंह (65) पुत्र श्याम सुंदर की गिरी दीवार से दबकर मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि कुंवर सिंह मुर्गी फार्म की देखभाल कर रहे थे तभी अचानक मुर्गी फार्म की दीवार भरभरा कर गिर गई और वे उसके नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन लालगंज के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उनकी दौरान इलाज मौत हो गई। कुंवर सिंह की अचानक मौत से परिवार में मातम छा गया है। वह अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं।