टोक्यो, 28 अक्टूबर। जापान सम्पन्न हुए चुनावों में वोटरों ने सत्तारूढ़ दल लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को तगड़ा झटका दिया है। चुनाव परिणामो में LDP को मात्र 191 सीटें मिली हैं, जो पार्टी का पिछले पंद्रह साल में सबसे ख़राब प्रदर्शन है। LDP के सहयोगी दल केमिटो को 24 सीटें मिलीं हैं। मुख्य विपक्षी दल CDP (कोंस्टीटूशनल डेमोक्रेटिक पार्टी ) ने 148 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि CDP गठबंधन के पास कुछ 168 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए कुल 233 का आंकड़ा किसी को न मिलने से जोड़-तोड़ के कयास शुरू हो चुके हैं।