लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली लालगंज क्षेत्र के पूरे मधई मजरे लालूमऊ गांव के कमलेश यादव के घर चोरों ने धावा बोलकर 15 हजार रुपए नगदी सहित 10 लाख के सोने व चांदी के जेवरात पार कर दिया है। कमलेश यादव ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में की है। चोरी की घटना से पीडि़त कमलेश यादव ने बताया कि भीषण गर्मी व उमस के चलते वह अपने परिवार के साथ घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। मौका पाकर चोर छत पर चढक़र जीने के रास्ते नीचे उतर आए और अलमारी व बक्सों में रखे सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिया। कमलेश यादव ने बताया कि चोरी गए सामान में सोने की आठ अंगूठी, सोने के दो हार, सोने की दो चैन, 11 जोड़ी पायल सहित अन्य सोने चांदी के जेवरात चोर उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में विधिक कार्यवाही की है।