सूडान के एल ग़ज़िरा स्टेट में अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेस ने हमला कर 124 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। शुक्रवार को हुई इस घटना का कारण पिछले रविवार को आरएसऍफ़ अधिकारी कईकल के सेना के सामने आत्मसमर्पण को माना जा रहा है। इसके बाद रैपिड सपोर्ट फोर्सेस ने कईकल के पैतृक निवास को निशाना बनाया।