पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि करीब तीन वर्ष से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत एक मध्यस्थ की भूमिका निभा सकता हैं। भारत एक विश्वसनीय देश हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहाँ कि वे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में भारत को स्थायी सदस्य बनाये जाने का समर्थन करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के कज़ान में होने वाले ब्रिक्स समूह के देशों की मीटिंग के लिए जल्द ही जाने वाले हैं। मोदी की रूस यात्रा के पहले पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री के इस तरह के बयान को विशेषज्ञ भारत की वैश्विक छवि में सुधार के रूप में देखते है।