ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना: वन डायरेक्शन बैंड के लियाम पेन का ब्यूनस आयर्स के होटल की बालकनी से गिरने से मृत्यु हो गयी है। 31 वर्षीय पेन ने इस बैंड के साथ अच्छी ख्याति पायी थी। रिपोर्टों के मुताबिक पेन को शराब और ड्रग्स की आदत पड़ गयी थी। यह भी कहा जा रहा है कि नशे की हालत में वह बालकनी से गिर गए।
वन डायरेक्शन एक पॉप बैंड था, जिसमे पेन के अलावा लुइ टॉमलिंसन, निअल होरान, हैरी स्टाइल्स और ज़ायन मलिक शामिल थे। बैंड सं 2010 -2016 तक सक्रिय रहा। इस बैंड के गानों ने अपार सफलता पाई। व्हाट मेक्स यू ब्यूटीफुल , लिव व्हाइल वी आर यंग, स्टोरी ऑफ़ माय लाइफ और ड्रैग मी डाउन ने तो बैंड के श्रोताओं को लम्बे समय तक अपनी गिरफ्त में रखा। देश दुनिया के तमाम रिकॉर्ड तोड़ने वाले इस बैंड के सदस्यों ने अकेले काम करने का निर्णय लेते हुए छह साल की सफलता के बाद एक-दूसरे को अलविदा कह दिया।
वन डायरेक्शन या 1 D के नाम से मशहूर इस बैंड के शुरूआती गानों के बारे में कहा जाता है कि वे युवा लड़कियों के लिए बनाये गए थे। हालाँकि समय के साथ वन डायरेक्शन ने वयस्क श्रोताओं के लिए भी गाने गाये।
पेन का अंतिम गाना टियरड्रॉप्स इस साल मार्च में रिलीज़ हुआ था। इस गाने के बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लियाम ने लिखा था कि यह एक नई शुरुआत को समर्पित है।