कलम के सिपाही पत्रकार किसी सैनिक से कम नहीं है : अभिषेक श्रीवास्तव
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आशियाना होटल में पत्रकार सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, बाराबंकी,अमेठी, हरदोई सीतापुर सहित जनपदों के पत्रकारों ने शामिल होकर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रुप में उपस्थित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित मण्डल प्रवक्ता अमरीश कुमार सक्सेना,जिला महामंत्री आर.एल.पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीकान्त मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार संतोष शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया,वहीं राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार फुरकान राईन द्वारा तथा संयोजन वरिष्ठ पत्रकार दिलीप रावत द्वारा किया गया। जिनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों को माला पहनाकर एवं साल ओढाकर डायरी,कलम एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता एक सच्ची समाजसेवा है,कलम के सिपाही पत्रकार किसी सैनिक से कम नहीं है। जो गर्मी, जाड़ा,बरसात की चिन्ता किए बगैर हमेशा कर्तव्य पथ पर अड़िग रहते हैं, जिनके द्वारा राष्ट्र हित में किए जा रहे योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं अमरीश कुमार सक्सेना, आरएल पाण्डेय ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि पत्रकारिता की डगर बड़ी कठिन है, एक सच्चे जाबाज पत्रकार को हर समय चुनौतियों का सामना करना पड़ता है,जहाँ लोग सच बोलने से भय खाते हैं वहीं
पत्रकार निडरता पूर्वक, निर्भीकिता पूर्वक अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के साथ ही समाज के दबे कुचले,शोषितों, वंचितों की आवाज को बुलन्द करता है, शासन प्रशासन तक पहुंचना है। जिलामंत्री एवं कार्यक्रम के आयोजक फुरकान राईन ने पत्रकारों में ऊर्जा भरते हुए कहाकि ‘कली बेच देंगे, चमन बेच देंगे। कलम के सिपाही अगर सो गए तो, वतन के मसीहा वतन बेच देंगे।’ जिन्हे सुनकर तालियों की गडगडाहट से पूरा हालगूंज उठा। अन्त में कार्यक्रम के संयोजक दिलीप कुमार ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहाकि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करता है अच्छे पत्रकार खबरें खोजते नहीं, खबरें खोदते हैं और तब तक शान्त नहीं बैठते जब तक समाज के सामने सच्चाई न आ जाए। वहीं कार्यक्रम में रायबरेली से प्रतिनिधित्व करने पहुंचे रामजी जायसवाल,अंगद राही,सचिन तिवारी ने कहाकि पत्रकारों की सबसे बड़ी ताकत उनकी कलम है,सच के सामने झूठ थर-थर कांपता है। इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ प्रमोद राही सहित सभी पत्रकारों ने संकल्प लिया कि किसी भी पत्रकार का शोषण एवं अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। सभी लोग मिलकर अन्याय और शोषण के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब देंगे। इस मौके पर आदर्श वर्मा, शिवम जायसवाल, लखनऊ से प्रमोद राही, सुनील मणी, उत्कर्ष सिंह, देव तिवारी, विमल गुप्ता, अनिल कुमार, अशोक मिश्रा, सतगुरु प्रसाद, मुकेश कुमार, रामदेव, यशवंत सिंह, ब्रह्मदीन, वेद प्रकाश त्रिपाठी, सुधीर शर्मा, करन रावत, कृष्णा रावत, रविंद्र सिंह,गंगा चरण, सत्येंद्र कुमार, दिव्यांश त्रिपाठी, मोहित कुमार, फुरकान कुरैशी, उमेश शर्मा, कीर्ति सिंह, राम सुमिरन, धर्मेंद्र कुमार सहित भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।