ऊंचाहार (रायबरेली)। शुक्रवार को अपराह्न हुई हल्की बरसात के दौरान हुए वज्रपात से बकरी चरा रहे एक किशोर की मौत हो गई है , जबकि दूसरा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है । इसमें 6 बकरियां भी मर गई है। यह हादसा शुक्रवार की दोपहर बाद क्षेत्र के गांव पूरे बिंदा पांडेय मजरे गोकना में हुआ है । शुक्रवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे अचानक बरसात होने लगी। गांव के गुरु प्रसाद का बेटा राजकुमार ( 15 वर्ष ) और राम आसरे का बेटा सुभाष (15 वर्ष ) गांव के बाहर बकरियां चरा रहे थे। बरसात के दौरान अचानक तेज कड़क के साथ आकाश में बिजली चमकी और बकरी चरा रहे किशोरों पर आकर गिर गई। जिससे किशोर और बकरियां जमीन पर गिर गए। आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने उन्हे देखा तो दौड़कर उनके पास पहुंचे। उसके बाद उन्हे तत्काल सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से खुलासे सुभाष को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस घटना में 6 बकरियां भी आकाशीय बिजली से मर गई है। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मामले में क्षेत्रीय लेखपाल रिपोर्ट तलब की गई है। उधर पुलिस ने सीएचसी पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।