लालगंज (रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र के बेनीमाधवगंज स्थित एक भट्ठे के पीछे बाग में मंगलवार की दोपहर संदिग्ध हालात में एक मजदूर का पेड़ से लटकता शव मिला। शव मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी मजमा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया व कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बेनी माधवगंज स्थित एक भट्ठे में रघुनाथ पटेल पुत्र तिलोई निवासी ग्राम सिंधारी थाना लवन जिला बलौंदा बाजार (छत्तीसगढ) ईंट निकासी का काम करता था। जिसका शव मंगलवार की दोपहर भट्ठे के पीछे बाग में पेड़ से रस्सी के सहारे संदिग्ध हालात में लटकता मिला। शव मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी मजमा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया व कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के के लिए भेज दिया। घटना से साथ में रह रही पत्नी नंदिनी का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने पर मौत की सही वजह का पता चल सकेगा।