ऊंचाहार (रायबरेली)। बाग में पेड़ पर चढक़र आम तोड़ते समय फिसलकर एक किशोर निचे जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको सीएचसी से गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रिफर किया गया है। यह हादसा मंगलवार की दोपहर हुआ है। क्षेत्र के गांव गढ़ी मजरे इटौरा बुजुर्ग निवासी रामराज का बेटा हिमांशु (१२वर्ष) गांव के बाहर एक बाग में पेड़ पर चढक़र आम तोड़ रहा था। आम तोड़ते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और पेड़ से नीचे जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण बाग पहुंचे और किशोर को लेकर सीएचसी आए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद किशोर की गंभीर दशा को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉॅ. मनोज शुक्ल ने बताया कि किशोर को आंतरिक चोटें लगी है। उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है।