डलमऊ (रायबरेली)। शिक्षक बच्चों को संचारी रोगों के विषय में जानकारी देंगे उनसे बचाव के तौर तरीके सिखाए जाएंगे। प्रार्थना सभा के दौरान प्रत्येक विद्यालय में बच्चों को संचारी रोग नियंत्रण के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। एक जुलाई से ३१ जुलाई के मध्य चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत अब परिषदीय विद्यालय में बच्चे जागरुक किए जाएंगे। मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र घुरवारा में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ खंड शिक्षा अधिकारी नंदलाल रजक की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सभी शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी शिक्षकों को संचारी रोग के विषय में विस्तार से बताया एक जुलाई से ३१ जुलाई के मध्य संचारी रोगों से बचाव के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान श्री रजक ने बताया कि ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सभी प्रधानाध्यापक एवं संगठन के अध्यक्ष, एआरपी उपस्थित रहे। जिन्हें डीबीटी निपुण लक्ष्य कायाकल्प के साथ-साथ संचारी रोग के विषय में जानकारी दी गई। श्री रजक ने बताया कि शिक्षण कार्य प्रारंभ होने के पहले सभी जरूरी कार्य पूर्ण कर लिए जाए।