नसीराबाद (रायबरेली)। घर पर अकेली देख एक विवाहिता से छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता ने थाने पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी, जहां आखिरकार घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक को सौपी गयी है। विवरण के मुताबिक १५ जून की रात करीब एक बजे नसीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में ३० वर्षीय विवाहिता घर पर अकेली थी। विवाहिता का पति रोजी रोटी के लिए शहर मे रहता है। पीडि़ता को अकेला पाकर गांव के ही एक युवक ने विवाहिता से गलत नियत से छेड़छाड़ किया। विवाहिता के विरोध करने पर गाली-गलौज की और मुंह खोलने और कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। सुबह जब पीडि़ता पुलिस से शिकायत करने की बात कहने लगी तो आरोपी नारायण सिंह और उसकी पत्नी सुशीला, भैयालाल पुत्र रामसेवक सिंह, तेज बहादुर उर्फ तेजई निवासी महमूद अली मजरे नसीराबाद देहात थाना नसीराबाद उक्त चारों आरोपियों ने पीडि़ता के घर में घुसकर लात घूंसो और डंडो से बुरी तरह से मारा पीटा। पीडि़ता ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी। थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि विवाहिता की तहरीर के आधार पर नारायण सिंह, सुशीला, भैया लाल, तेजबहादुर उर्फ तेजई के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मार देने की धमकी सहित विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक दयाशंकर को सौंपी गई है।