नसीराबाद (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बीते रविवार की सुबह तकरीबन आठ बजे दबंग पड़ोसियों ने महिला के घर में घुसकर तोडफ़ोड़ करते हुए दुकान का सारा सामान फेंक दिया और घर में रखा पंखा, कूलर, फ्रिज और मोटर साइकिल आदि भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना को लेकर पीडि़त महिला ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसको जमकर पीटा। फिलहाल महिला की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही दो आरोपियों (पति-पत्नी) पर संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के भेलिया निवासी महिला पुष्पा पत्नी द्वारिका ने नसीराबाद पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर रविवार की सुबह गांव के ही रमेश पुत्र राम समुझ और उनकी पत्नी अंजू भद्दी-भद्दी गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन घर में घुसकर दुकान का सामान फेंक दिया। वहीं पीडि़ता के विरोध करने पर आरोपियों ने घर में रखा पंखा, फ्रिज और बाइक आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसको जमकर मारा पीटा। मारपीट में पीडि़ता के शरीर में चोटें आई है। महिला का कहना है कि घटना का वीडियो भी उसके पास मौजूद है। फिलहाल महिला की तहरीर पर पुलिस ने रमेश और अन्जू के खिलाफ मारपीट,तोडफ़ोड़ सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मामले की विवेचना उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह को सौंपी गई है।