ऊंचाहार (रायबरेली)। सडक़ के किनारे ई-रिक्शा खड़ा करने को लेकर फुटपाथ दुकानदार और ई-रिक्शा चालक में विवाद हो गया। जिसमें दुकानदार ने एक किलो के बांट से ई-रिक्शा चालक के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह मारपीट नगर के खरौली रोड पर हुई है। नगर के वार्ड नंबर नौ भीतरी गांव मोहल्ला निवासी मो. शोराब, ई-रिक्शा चालक हैं। सोमवार को वह ई-रिक्शा लेकर खरौली रोड पर सवारियां बैठा रहे थे। तभी उनका वहां एक पटरी दुकानदार से विवाद हो गया। आरोप है कि दुकानदार ने उनके ई-रिक्शा पर पानी डालकर उसे भीगा दिया था। जब उन्होंने विरोध किया तो गाली देते हुए उनके सिर पर एक किलो के बांट से प्रहार कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। पीडि़त ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।