शिवगढ़ (रायबरेली)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती स्थित प्राचीन कालीन कबिरादान बाबा के मंदिर में श्रीमद् भागवत के समापन पर जागरण का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कृष्णा प्रेमी झांकी ग्रुप भवानीगढ़ के मशहूर कलाकार कृष्णा प्रेमी, विश्वा निर्मोही, सोनू, कन्हैया ने गणेश वंदना, श्रीकृष्ण रासलीला, दही मटकी, मथुरा-वृंदावन की फूलों की होली, मां का दिल आदि झांकियों की जीवंत अनुपम प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। आयोजक कमेटी एवं दर्शकों ने कलाकारों की जमकर सराहना की। मां का दिल झांकी देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। वृद्धजनों की आंखें भर आई। इस मौके पर कमल किशोर रावत, मायाराम रावत, हरी कृष्णा जायसवाल, सुंदरलाल यादव, शिवकुमार यादव, संगम लाल, रामप्रसाद, दयाराम, सर्वेश कुमार, बुधई, दुर्गेश कुमार, अंजुल रावत, मोहित गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।