लालगंज (रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र के फतेहपुर हाई वे पर मंगलवार को देर शाम गेंगासो और गंगागंज के बीच तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे बारिन मजरे गेंगासो निवासी युवक अमन उर्फ ऋतिक (२२) पुत्र विजयपाल किसी काम से गेंगासो गया था और अपने घर वापस आ रहा था, गेंगासो और गंगागंज के बीच तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमन एकलौता पुत्र था, जबकि उसकी एक बहन है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।