डलमऊ (रायबरेली)। जिला पंचायत सदस्य डलमऊ वीरेंद्र यादव एडवोकेट के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया। शिविर का आयोजन समर्पण चैरिटेबल ब्लड सेन्टर में संपन्न हुआ। रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुशील पासी और पूर्व जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला उपस्थित रहे। सांसद राहुल गांधी से प्रेरित दर्जनों नौजवानों ने रक्तदान किया। सुशील पासी ने कहा कि आज सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन पूरा देश बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। रक्तदान शिविर के आयोजक वीरेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी युवाओं की प्रेरणा व देश के मसीहा हैं। राहुल गांधी पूरे देश में गरीबों पिछड़ो दलितों शोषितों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। रक्तदान से किसी को भी नया जीवन मिल सकता है। ब्लड सेंटर में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन बनाया गया। इस अवसर पर शीतांशु मौर्य, लाल गोपाल यादव, अखिलेश कुमार, पुष्पेंद्र यादव, प्रदीप कुमार, जमुना प्रसाद, अनूप कुमार सिंह, रमेश कुमार, शिव मोहन पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।