Tuesday, December 24, 2024
Homeरायबरेलीतालाब की जमीन पर रातभर होता रहा अवैध खनन, सोते रहे जिम्मेदार

तालाब की जमीन पर रातभर होता रहा अवैध खनन, सोते रहे जिम्मेदार

शिवगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध भू-खनन माफिया सक्रीय, आखिर किसकी शह पर सक्रिय हैं अवैध खनन माफियाग

शिवगढ़ (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में अवैध भू-खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रात के सन्नाटे में धरती का सीना चीर कर छलनी करती जेसीबी की तेज आवाज न तो पुलिस को सुनाई देती है, और ना ही मिट्टी भरकर सड़कों पर भर्राटा भरते ट्रैक्टर पुलिस को दिखाई पड़ते हैं। वहीं क्षेत्र में धडल्ले से चल रहे अवैध भू-खनन को लेकर भू-खनन विभाग निष्क्रिय दिखाई दे रहा है। सवाल उठता है कि आखिर किसकी सह पर भू-खनन माफिया सक्रीय हैं ? भू-खनन के लिए रात का ही क्यों सहारा लिया जाता है ? ताजा मामला थाना क्षेत्र के बेड़ारु ग्राम पंचायत का है जहां बहुदाखुर्द की सीमा से सटे बेड़ारु ग्राम पंचायत में स्थित तालाब की जमीन पर रात भर जेसीबी मशीन अवैध भू-खनन में जुटी रही, मिट्टी भरकर सड़कों पर फर्राटा भरती ट्रैक्टर ट्रालियां दौड़ती रही जिस पर किसी जिम्मेदार ने अंकुश लगाना मुनासिब नहीं समझा। क्षेत्र के लोगों की माने तो साठ-गांठ के चलते भू-खनन माफियाओं के हौसले बुलन्द है। मामले में जब महराजगंज उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच कराई जाएगी, यदि अवैध भू-खनन पाया गया तो कार्यवाही कराई जाएगी। जिनके निर्देश पर मौके पर जांच करने पहुंचे हल्का लेखपाल अभिषेक पटेल ने बताया कि जिस तालाब में भ-खनन किया गया है वह मृत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड बेड़ारु के नाम से पट्टा है। समिति के अध्यक्ष गंगा प्रसाद को एसडीएम साहब ने बुलाया है।

अंगद राही
अंगद राही
अंगद राही मूल रूप से शिवगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस समय वरिष्ठ संवाददाता के रूप में ‘वॉयस ऑफ रायबरेली’ से जुड़े हुए हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में काम करने का करीब 12 वर्ष का अनुभव है। जनसमस्याओं की खबरों को प्रमुखता देते हैं। हर क्षेत्र की खबर में मजबूत पकड़ है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!