महराजगंज (रायबरेली)। जेठ माह के चौथे बड़े मंगल पर शहर और ग्रामीण अंचलों में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जगह जगह स्टॉल लगाकर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई। सभी जगह हनुमानजी की पूजा अर्चना करके उन्हें प्रसाद का भोग लगाया गया। भंडारा अनवरत रूप से सुबह से लेकर शाम तक चलता रहा। जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं नें प्रशाद ग्रहण किया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महराजगंज प्रेस क्लब और श्री साई सेवा समिति द्वारा कस्बे के पुलिस चौकी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी राजित राम गुप्ता, क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र पाल ने पूजन अर्चन कर भंडारा आरंभ करवाया। साथ ही कोतवाली प्रभारी बालेन्दु गौतम, नगर पंचायत प्रतिनिधि प्रभात साहू, समाजसेवी कमलेश रस्तोगी,विजय वेश्य जेष्ठ माह के विशेष दिवस मंगलवार को भण्डारे मे पहुंचकर श्री हनुमान जी महाराज को भोग लगाया एवं उपस्थिति भक्तजनों को प्रसाद वितरण कर लोक मंगल की प्रार्थना के साथ ही सभी के कल्याण की कामना की। आयोजित भंडारे में भक्तजनों व श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया । अथितियों ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यों के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा, श्रद्धा, प्रेम, हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ता है, जिससे समाज में शांति आती । उन्होंने भारत की सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करने के लिए आयोजकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर श्री सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील मौर्या, समाजसेवी विमल रस्तोगी पत्रकार आनंद सिंह ,प्रेम जायसवाल, राजेश मिश्रा, अमित सिंह, अमित त्रिपाठी, सुशील पाण्डे, पवन साहू,टी पी यादव माइकल जायसवाल, ओथी प्रधान सुनील मौर्य , राजेश मौर्या, दिलीप मौर्या, अमित उर्फ भगवान , प्रदीप रस्तोगी, अजय गुप्ता, विनय, संदीप मौर्य, रोहित , जानकी शरण बाजपाई सहित क्षेत्रीय लोगो ने प्रसाद लाभ लिया।