शिवगढ़ (रायबरेली)। मेंथा ऑयल की टंकी फटने से एक महिला सहित 4 लोग झुलस गये,जिनमें एक की हालत गम्भीर बनी हुई है जिनका डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल लखनऊ में इलाज चल रहा है। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पिण्डौली में कुलदीप वर्मा की मेंथा की पेराई चल रही थी। पहले टंकी का तेल सही सलामत निकालने के बाद दूसरी टंकी को विपिन वर्मा उम्र 32 वर्ष, शर्मावती उम्र 55 वर्ष पत्नी अशर्फीलाल वर्मा, कुलदीप वर्मा उम्र 35 वर्ष ने टंकी भरकर ढक्कन बंद करने के बाद झोंकाई शुरू कर दी, करीब आधा घण्टे बाद टंकी के ऊपर का हिस्सा उड़ गया विस्फोट इतना तेज हुआ कि गांव में अफरा तफरी मच गई आस-पास खेतों में काम कर रहे लोग व घरों में मौजूद ग्रामीण आवाज सुनकर भारी संख्या में पहुंच गए, देखते ही देखते मौके पर लोगों का मजमा लग गया।
लोगों का कहना है टंकी फटने से टंकी के आधे से अधिक का हिस्सा करीब 40 फुट हवा में उड़ गया जिसकी चपेट में आने से पेराई कर रहे कुलदीप वर्मा, मां शर्मावती भाई विपिन व टंकी मालिक अरुणेन्द्र कुमार गम्भीर रूप से झुलसने के साथ ही घायल हो गये जिन्हे आनन-फानन में निजी वाहन से प्राइवेट हॉस्पिटल समेसी ले जाया गया जहां कुलदीप की हालत गम्भीर होने पर परिजन कुलदीप को लेकर सिविल हॉस्पिटल लखनऊ लेकर चले गए जहां कुलदीप का इलाज चल रहा है। वहीं शर्मावती का सिग्मा हॉस्पिटल मोहनलालगंज में इलाज चल रहा है। टंकी मालिक का विस्फोट में पैर फैक्चर हो गया है। जिनका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। एसडीएम राजित राम गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में है एक परिवार से तीन, दूसरे परिवार से एक कुल चार लोग झुलसे हैं। मौके पर लेखपाल को भेजकर जांच कराई गई है, जानकारी में आया है टंकी में लीकेज था झोकाई करते जिसको सही कर रहे थे तभी विस्फोट हो गया, कृषि कार्य करते समय हादसा हुआ है जो भी सम्भव मदद होगी की जाएगी।