महराजगंज (रायबरेली)। आचार संहिता की समाप्ति बाद शनिवार को पुन: आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस हंगामेदार रहा। समाधान दिवस में अपने समर्थकों के साथ भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुशील पासी द्वारा आम जनमानस की सुनवाई ना होने का आरोप लगाया। बताते चले की शनिवार कों शांतिपूर्वक चल रहे समाधान दिवस में करीब एक बजे अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंचे सुशील पासी गेट पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार में थाना दिवस, तहसील दिवस एवं आईजीआरएस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी फरियादियो को न्याय नहीं मिल रहा। श्री पासी ने कहा की इन दिवसों से केवल भाजपा के गुंडा, माफिया एवं ऊंची पहुंच वालों कों लाभ दिया जा रहा वहीं किसान, नौजवान, मजदूर, गरीब कों न्याय की चौखट तक पहुंचने भी नहीं दिया जा रहा। यह लोग छह-छह महीनों से सुनवाई की आस लिए थाना तहसील में अधिकारियों के दफ्तरों में चक्कर लगा रहे। जनता के साथ हो रहे ऐसे जुल्म के खिलाफ कांग्रेस पार्टी चक्का जाम करने के लिए विवश होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। मौके पर छेदीलाल, मो. उमर, विचित्र चौधरी, सौरभ चौधरी, बृजेश पासी, अर्जुन पासी, सच्चिदानंद त्रिपाठी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।