महराजगंज (रायबरेली)। व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल की करतूतों से रिंकू की मां का जीवन दुभर हो गया है। रिंकू की मां ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए रिंकू से जान का खतरा बताया है और मकान पर कब्ज़ा कर लेने की बात कही है। एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए नगर निवासी गायत्री देवी पत्नी स्व. छोटेलाल जायसवाल ने बताया कि उसका पुत्र अमित कुमार उर्फ रिंकू जायसवाल ने घर पर कब्जा कर रखा है और बूढ़ी मां और बहन को घर में रहने नहीं दे रहा है आए दिन उसके साथ गाली-गलौज करता रहता है जबकि उसे प्रधानमंत्री आवास मिला हुआ है लेकिन इस मकान में न रह मेरे मकान में कब्जा कर रखा है। यही नही रिंकू की मां ने रिंकू से जान का खतरा बताया है। गायत्री देवी ने एसडीएम राजित राम गुप्ता को पत्र देकर मकान खाली कराए जाने की मांग की है।