ऊंचाहार (रायबरेली)। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में दहशत फैला रहे एक टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। क्षेत्र के बहेरवा निवासी मो. अहमद पुत्र अब्दुल हमीद पर कई मुकदमे दर्ज हैं और उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही भी की जा चुकी हैं और कुछ दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के अपराधियों की टॉप टेन सूची में भी उसका नाम दर्ज हुआ था, आये दिन लोगों से मारपीट करने व धमकाने की घटनाओं को वो कारित किया करता है। रविवार की दोपहर पुलिस उसे मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर कोतवाली लायी, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया है।इस बाबत कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि टॉप टेन अपराधी मो अहमद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी बहेरवा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।