Tuesday, December 24, 2024
Homeरायबरेलीसमाज के वंचित लोगों की हिस्सेदारी को खत्म कर रही भाजपा :...

समाज के वंचित लोगों की हिस्सेदारी को खत्म कर रही भाजपा : श्यामलाल पाल 

ऊंचाहार (रायबरेली) समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने शुक्रवार की शाम ऊंचाहार में कार्यकर्ता बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बैठक में पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने इस दौरान भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा आरक्षण को खत्म करना चाहती है। सरकारी नौकरियों में समाज के वंचित लोगों की हिस्सेदारी को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान गरीब नौजवान परेशान हैं। खाद के दाम बढ़ाए जा रहे हैं और बोरी से खाद की चोरी की जा रही है। उनकी सरकार में सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं नौकरी न देने के लिए सरकार खुद पेपर लीक करवाती है। चप्पल पहनने वाले को मोदी हवाई जहाज से चलने का सपना दिखा रहे थे लेकिन उन्होंने हवाई जहाज ही बेच दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारा प्रधानमंत्री बनेगा तो जातिगत जनगणना कराई जाएगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इ. वीरेंद्र यादव, कमला यादव, आरपी यादव, शिवमूर्ति सिंह राना, जगदेव यादव, देवनाथ पाल, राजेंद्र यादव, छविनाथ यादव, राजकुमार मौर्या, विंदेश्वरी पासी,राजेन्द्र गौतम समेत हजारों की संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जितेन्द्र यादव
जितेन्द्र यादव
जितेन्द्र यादव पिछले एक दशक से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इनकी शैक्षिक योग्यता परास्नातक (एम.ए. अंग्रेजी साहित्य) है। सी न्यूज़ से 2011 में रिपोर्टिंग से शुरू हुआ सफर, जनसमर्पण, अमर उजाला, डेली न्यूज़ ऐक्टिविस्ट और कैनविज टाइम्स होते हुए ''वॉयस ऑफ रायबरेली.कॉम'' तक पहुंच चुका है। जितेन्द्र मूल रूप से ऊंचाहार क्षेत्र के रहने वाले हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!