अपने ननिहाल में रहकर ही पढ़ाई कर रहा था मृतक बालक
ऊंचाहार (रायबरेली)। निर्माणाधीन आयुर्वेदिक अस्पताल के शौचालय टैंक में गिरकर डूब जाने से नौ साल के बालक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।
यह घटना रविवार की सुबह तहसील क्षेत्र व गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापर गांव में हुई है। गांव में कई माह से आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण चल रहा है। जिसमें शौचालय टैंक का गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। कई दिनों से हो रही बरसात के कारण वहां आसपास जलभराव की स्थिति है। रविवार की सुबह गांव में ननिहाल में रह रहे सुरेश कुमार का नौ साल का बेटा अनुज कुमार मवेशी चराने गया था। पानी भरा होने के कारण उसको टैंक का अंदाजा नहीं लग पाया और वह शौचालय टैंक के गड्ढे में गिर गया। आसपास के साथी बच्चों ने उसे डूबता देखकर चीखना चिल्लाना शुरू किया। बच्चों की पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और डूबे बच्चे को बाहर निकाला, किंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। अनुज मूल रूप से प्रतापगढ़ जनपद के लाला की बाजार का रहने वाला है। उसके माता पिता पुणे में रहते हैं। इसलिए वह सुदामापुर गांव के हरि प्रसाद गुप्ता के यहां अपने ननिहाल में रहता था। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।