लालगंज (रायबरेली)। नगर राजभाषा कार्यन्वयन समिति (नराकास) की छमाही बैठक बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, रायबरेली में हुई, जिसमें आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के उच्चाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्रालय से छबिल कुमार मेहेर, उप निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय, गाजियाबाद मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने राजभाषा क्रियान्वयन की समीक्षा पर विस्तार चर्चा की। इसी के साथ ही नराकास, रायबरेली के तत्वाधान में एनटीपीसी ऊंचाहार, द्वारा आयोजित राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, लालगंज के प्रतिभागी सौरव सचान को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। बैठक में आरेडिका के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव, उप मुख्य वित्त सलाहकार एवं उप मुख्य राजभाषा अधिकारी डॉ. सत्यव्रत एवं सहायक सामग्री प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।