रायबरेली। प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह की नुक्कड़ सभाओं में जन सैलाब उमड़ा रहा है। भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने जगतपुर व ऊंचाहार विकास खंड में दर्जनों नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। चुनावी सभाओं के दौरान लोगों ने हाथ उठाकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन मेें हाथ खड़े कर अपना समर्थन दिया। दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि एक बार फिर से भारी बहुमत से मोदी सरकार तीसरी बार बनने जा रही है। भाजपा प्रत्याशी ने दावा किया कि गांधी परिवार के मन में रायबरेली के लिए इतनी नफरत भरी हुई है कि 1952 से लेकर अब तक गांधी परिवार ने कभी भी रायबरेली में किसी भी मां की कोख से जन्मे व्यक्ति को लोकसभा का टिकट नहीं दिया। रायबरेली के किसी भी बेटे को राज्यसभा नहीं भेजा गया। गांधी परिवार ने रायबरेली से किसी को सांसद प्रतिनिधि तक नहीं बनाया। उन्होंने भाजपा द्वारा पिछले दो सालों में कराये गये कार्यों की चर्चा करते हुये कहा कि इस अवधि में मैने कृषि महाविद्यालय, उद्यान महाविद्यालय, हरचंदपुर, ऊंचाहार व सतांव सहित बड़ी-छोटी मंडियां मिलाकर कुल 20 मंडियों का निर्माण कराया। इस दौरान अनुराग मिश्रा, कुलदीप द्विवेदी, अमरनाथ मिश्रा, हेमंत हेमेंद्र यादव, रामेश्वर लोधी, राजेश कुमार, ऋषि प्रसाद, मनोज कुमार लोधी, समर बहादुर मौर्य, अमर बहादुर सिंह, संदीप कुमार सिंह, आरपी यादव, सतीश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।