रायबरेली। आईटीआई संघ के कर्मचारियों द्वारा समस्याओं को निस्तारण न किए जाने पर संघ के कर्मचारियों ने मिलकर एक साथ ऊंची आवाज उठाई और काम को बंद करने को लेकर इकाई प्रमुख एवं प्रबंधक मंडल का घेराव किया। महामंत्री श्रमिक संघ के अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि हमें तीन माह से हमें हमारा वेतन नहीं मिल रहा है और जो अस्पताल की सुविधा मिल रही थी उसको भी समाप्त किया जा रहा है, और संस्थान में एक वर्ष से कोई नया काम नहीं लाने व संस्थान की मशीनों को किराए पर भी दिया जा रहा है। जिसको लेकर हम सभी कर्मचारी इन सब सेवाएं समाप्त होने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर संघ के महामंत्री आशीष सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी और सभी कर्मचारी अपने-अपने अधिकारियों के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार है। प्रबंधन से आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस अवसर पर जयकरन यादव, मोहम्मद इकबाल, सोमनाथ यादव, रामगोपाल, सज्जन लाल, दिनेश चौधरी, राजेंद्र तिवारी, राम अभिलाष, राम हर्ष, कैलाश त्रिवेदी, सूर्यभान सिंह, मनोज आदि लोग मौजूद रहे।